इंदौर : सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष समाजसेवी मंजूर बेग के समर्थन में सूफ़ी संतो और बड़ी तादाद में समाज के लोगों ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए मंजूर बेग पर झूठे आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
सोशल मीडिया पर बेग के खिलाफ लगाए थे आरोप।
मामला हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वायरल हुए पुराने वीडियो का है, जिसमें मंजूर बेग को कथित रूप से बार बालाओं के साथ डांस करते हुए बताया गया था। इसके अलावा मंजूर बेग पर सट्टा – जुआ, भंग और जमीनों के अवैध धंधों में लिप्त होने का आरोप भी कतिपय तत्वों ने लगाया था। यहां तक कि उन्होंने बेग के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन भी सौंपा था।
मंजूर बेग ने आरोपों को बताया था ब्लैकमेलिंग की साजिश।
समाजसेवी मंजूर बेग ने उनपर लगाए गए आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताते हुए उनका खण्डन किया था। उन्होंने उक्त आरोपों को उन्हें ब्लैकमेल किए जाने की साजिश बताया था।
इसके बाद बेग के समर्थक और सर्वधर्म समाज के लोग सक्रिय हुए। वे सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए मंजूर बेग पर झूठे आरोप लगाने वाले असामाजिक तत्वो और ब्लैकमेल करने वालों के खिलाफ जांच कर उचित कानूनी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालो में रियाज़ खान, हाकिम मौलाना ,मुकेश बजाज, पप्पू साहू, मनोज शर्मा, कौशल्या बाई, रेखा बाई, माहिर बाबा वारसी, जलाल शाह वारसी ,बबलू , सागर बाबा, संदीप नसिया, हाजी दिलावर आदि शामिल थे।