मंडला : मध्य प्रदेश के मंडला में हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम में देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि शोरूम में रखे 50 से अधिक स्कूटर और बाइक जलकर खाक हो गए। पास में ही एमआरएफ कंपनी के टायर का शोरूम भी आग की चपेट में आ गया।
घटना देर रात ढाई बजे की बताई गई है। गश्ती पुलिस ने शोरूम से आग की लपटों को उठते देखा तो फौरन शोरूम मालिक को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पहुंचीं। खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जाता है कि हीरो मोटर्स और MRF टायर के शोरूम सगे भाईयों के हैं। दोनों शोरूम में कुल मिलाकर 1 करोड़ से ज्यादा रुपयों का नुकसान हुआ है।
Facebook Comments