कैब एजेंसियों की भर्ती व्यवस्था पर उठाए सवाल।
इंदौर : सोमवार को इंदौर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब कैब ड्राइवर ने मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के निजी सहायक (PA) रवि विजयवर्गीय पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कैब एजेंसियों की भर्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।
महापौर भार्गव ने कहा कि इस घटना ने न केवल कैब सेवाओं की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि शहरवासियों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंताएं उत्पन्न कर दी है। उन्होंने विशेष रूप से ऊबर, ओला जैसी निजी कैब कंपनियों के रिक्रूटमेंट पैटर्न और ड्राइवरों के वेरिफिकेशन प्रोसेस पर प्रश्नचिह्न लगाया। महापौर ने जोर देकर कहा कि यदि ड्राइवरों की भर्ती के दौरान उनके आपराधिक रिकॉर्ड और पारिवारिक पृष्ठभूमि की गहन जांच नहीं की जाती, तो ऐसी घटनाएँ दोहराई जा सकती हैं, जिससे आम जनता का भरोसा इन सेवाओं पर से उठ जाएगा।
महापौर ने पुलिस प्रशासन से कहा है कि कैब ड्राइवरों के पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को सख्ती से लागू किया जाए। ड्राइवरों के आपराधिक रिकॉर्ड तथा परिवारिक पृष्ठभूमि का गहन परीक्षण अनिवार्य किया जाए।निजी कैब कंपनियों के रिक्रूटमेंट और संचालन की विस्तृत जांच की जाए और ड्राइवरों के लिए मानक परिचालन प्रक्रियाएँ (SOPs) तैयार कर, उन्हें सार्वजनिक रूप से लागू किया जाए।