इंदौर : दिग्विजय सिंह की राह पर चलते हुए विरोधियों पर बयानों के अग्निबाण छोड़ने वाले पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के पूर्व सीएम शिवराज सिंह के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने पर बीजेपी नेताओं ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने सज्जन वर्मा को सियासत में शब्दों की मर्यादा बनाए रखने की नसीहत दी है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता गोविंद मालू ने मंत्री सज्जन वर्मा के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि “राजनेताओं को विपक्षी पर बयानों के हमले करते समय शब्द संयम का पालन करना चाहिए चाहे उन्हें कितनी ही व्यक्तिगत खुन्नस हो,वैचारिक मत भिन्नता को दुश्मनी का रूप नहीं लेना चाहिए क्योंकि अन्ततः हम सब जनकल्याण के पवित्र उद्देश्य से ही राजनीति में आए हैं, न कि व्यवसाय जैसी गलाकाट स्पर्धा करने।”
बीजेपी के नगर अध्यक्ष गोपी नेमा सहित अन्य नेताओं ने भी पूर्व सीएम शिवराज सिंह को लेकर केबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए उसकी निंदा की है।
शिवराज को कहा था ‘मूर्ख’।
आपको बता दें कि तीन दिन पहले सीहोर जिले की आष्टा तहसील में एक कार्यक्रम में भाग लेने गए पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान किसानों की कर्ज माफी को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह के आरोपों को लेकर किये गए सवाल का जवाब देते हुए उन्हें ‘मूर्ख’ कह दिया था। श्री वर्मा ने शिवराज सिंह पर सीएम रहते किसानों की सुध नहीं लेने का भी आरोप लगाया था। मंत्री श्री वर्मा ने दावा किया था कमलनाथ सरकार 21 लाख किसानों का कर्ज माफ कर चुकी है और जल्दी ही साढ़े बारह लाख और किसानों का कर्ज भी माफ कर दिया जाएगा। उनकी सूची सरकार के पास बनकर तैयार है।