32 गांवों को पहुंचेगा लाभ।
इंदौर : जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर लंबे समय से प्रतीक्षित पुल निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। पुल बन जाने से 32 गांवों के ग्रामीणों को फ़ायदा होगा।
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने क्षिप्रा नदी पर लगभग साढ़े 7 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले पुल का भूमिपूजन व शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि पुल निर्माण होने से सांवेर, सिमरोड, हिरली, बैरागढ़, बांगर, जामोदी, बिलोदा नायता,महाराजगंज खेड़ा, खाण्डाखेड़ी, सोलसिंधी, मकोडिया, पानोड, चिमली, कुडाना, सुराखेड़ी, गुरान, मालीखेड़ी, पुर्वाडाहप्पा, पुर्वाडादाई, मच्छुखेड़ी, सिलोदाखुर्द सहित लगभग 32 गाँवों के ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। इन गांवों की वर्षों पुरानी मांग गांव हिरली, सिमरोड शिप्रा नदी पर पुलिया निर्माण से पूरी होगी।भूमिपूजन के अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।