इंदौर: जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि वे अपने विभाग के माध्यम से मध्यप्रदेश के प्रत्येक ज़िले में दो तालाबों का जीर्णोद्धार कर उन्हें मॉडल तालाब बनाएंगे। उन्होंने सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बोरानाखेड़ी तालाब का निरीक्षण किया और कहा कि अभियान की शुरुआत इस तालाब से की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर मनीष सिंह, अन्य संबंधित अधिकारी,बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर, संदीप नावलेकर और सैकड़ों की संख्या में आस-पास के ग्रामीणजन उपस्थित थे।
44 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला यह तालाब जल संसाधन विभाग के अधीन है। मंत्री सिलावट ने कहा कि इस तालाब का जीर्णोद्धार जनसहयोग से किया जाएगा। मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधि तालाब गहरीकरण में श्रमदान करेंगे। इसमें सभी की सहभागिता होगी। मौक़े पर मौजूद आस-पास के गांवों के सरपंचों ने भी श्रमदान में सहमति जतायी। सभी ने सूख चुके तालाब के बीच में खड़े होकर जीर्णोद्धार का संकल्प लिया।
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अपने संबोधन में कहा कि जल संरक्षण का यह पुनीत कार्य सभी की सहभागिता से किया जाएगा। इसे हम जल आंदोलन का रूप देंगे। उन्होंने कहा कि तालाब के जीर्णोद्धार से यहाँ जल स्तर बढ़ेगा, जिसका फ़ायदा किसानों को मिलेगा। उन्होंने तालाब की पाल को ऊँची करने के भी निर्देश दिए। सिलावट ने मौक़े पर उपस्थित जिला पंचायत के सीईओ को अगले चार दिवस में इस जीर्णोद्धार कार्य की पूरी योजना बनाने के निर्देश दिए। योजना बनाने के लिए आगामी मंगलवार को ग्रामीणों की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय में बैठक रखने के लिए भी निर्देश दिए। मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि तालाब हमारी धरोहर है। बोराणा खेड़ी के इस तालाब में विदेशी प्रवासी पंछी भी ठण्ड के दिनों में आते हैं। हम यहाँ जल संपदा बढ़ाएंगे, जिससे अधिक से अधिक संख्या में पक्षी आ सकें। श्री सिलावट ने निकट के खेमाना और अरणखेड़ी गाँव का भ्रमण कर वहां के तालाबों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी तालाबों को संरक्षित करने का कार्य किया जाएगा।
कलेक्टर मनीष सिंह ने गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग 80 एकड़ रकबे वाले इस तालाब में दस फ़ीट की तक गहरीकरण किया जाएगा, इसकी पाल ऊँची की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंत्री सिलावट ने इस तालाब के जीर्णोद्धार के लिए काफ़ी समय से निर्देश दे रखे थे । उन्होंने बताया कि अगले 2 महीनों में यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जिसमें हम सभी अधिकारी भी श्रमदान करेंगे।
मंत्री सिलावट के भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय एसडीएम, तहसीलदार एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री सिलावट ने बोरानाखेड़ी तालाब का किया निरीक्षण, गहरीकरण के दिए निर्देश
Last Updated: February 28, 2021 " 02:05 pm"
Facebook Comments