केंद्र की बीजेपी शासित एनडीए सरकार पर लगाया मणिपुर में शांति स्थापित करने में असफल रहने का आरोप।
इंदौर : मणिपुर में हो रही हिंसा, हत्या और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जिला युवा कांग्रेस शहर द्वारा गांधी प्रतिमा पर मणिपुर की हिंसा में मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान ने बताया कि 565 दिन हो गए हैं, अभी तक मणिपुर में अशांति बनी हुई है पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप हैं और गृह मंत्री अमित शाह कोई कारगर कदम नहीं उठा पा रहे हैं। रमीज खान ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह को मणिपुर में अल्पमत में आई अपनी पार्टी की सरकार की तो चिंता है पर हिंसा में मारे जा रहे लोगों की सुरक्षा की नहीं, युवा कांग्रेस मणिपुर के लिए लगातार आवाज उठा रही है। इसी के चलते रीगल चौराहा पर मणिपुर हिंसा में मृत लोगों की श्रद्धांजलि दी गई ! इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस विधानसभा 2 के अध्यक्ष बॉबी भदौरिया, विधान सभा 4 से विधानसभा अध्यक्ष अमन करोड़े, कपिल जारवल,आकिब अली, साज खान, आकाश निजामपुरकर, चेतन शर्मा, अभिषेक करोसिया, अनिल मरमट, क्रतेश जारवाल, शाकिर खान, मारूफ पठान एवं अन्य युवा साथी उपस्थित थे।