इंदौर : कोरोना महामारी के विकराल होते स्वरूप को देखते हुए नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर के भक्तों ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मार्गदर्शन एवं विधायक आकाश विजयवर्गीय के सहयोग से कोरोना मरीजों की सेवा के लिए मेडिकल उपकरण बैंक स्थापित किया है। विधायक रमेश मेंदोला एवं समाजसेवी टीकमचंद गर्ग ने 15 आॅक्सीजन मेड मशीनों का पूजन कर इस उपकरण बैंक का लोकार्पण किया।
मंदिर ट्रस्ट के अध्ययक्ष विष्णु बिंदल, संयोजक बी.के. गोयल एवं अजय खंडेलवाल ने बताया कि कैलाश विजयवर्गीय ने कोलकाता से आॅक्सीजन उत्सर्जन मशीनें भेजी हैं। ये मशीनें शनिवार को एयरकार्गों से इंदौर पहुंची। इनमें से 15 मशीनें मनकामेश्वर कांटाफोड मंदिर के मेडिकल उपकरण बैंक के लिए दी गई हैं। कोरोना से पीड़ित मरीजों को ये मशीनें कांटाफोड मंदिर से आधार कार्ड की छायाप्रति, कोविड टेस्ट की रिपोर्ट, डाॅक्टर या हाॅस्पिटल के अनुशंसा पत्र पर दी जाएगी। इसके लिए 5 हजार रुपए डिपॉजिट करना होंगे। मशीन वापस जमा करने पर डिपाॅजिट की गई 5 हजार रू. की धनराशि वापस कर दी जाएगी। इन मशीनों का कोई शुल्क या किराया नहीं लिया जाएगा। इच्छुक या जरूरतमंद व्यक्ति भक्त मंडली के सुशील प्रजापत से 94250-54880, परमानंद वालेचा से 94259-02666, हेमंत गर्ग से 93021-00586, अमित गुप्ता मोनू से 70002-71352, संदीप गोयल से 94250-62801 एवं प्रीतेश जिंदल से 98272-33147 पर संपर्क कर ये आॅक्सीजन मशीन प्राप्त कर सकते हैं। भविष्य में भक्त मंडली द्वारा 10 मेडिकल पलंग, 10 चेयर एवं अन्य उपकरणों की व्यवस्था भी इस बैंक में करने की योजना है।
मनकामेश्वर शिव मन्दिर कांटाफोड़ के भक्त मंडल को विजयवर्गीय ने उपलब्ध कराई ऑक्सीजन मेड मशीनें
Last Updated: April 18, 2021 " 07:37 pm"
Facebook Comments