इंदौर : कोरोना संक्रमण के इलाज में उपयोगी रेमडेसीवीर की उपलब्धता में धीरे- धीरे ही सही पर सुधार आ रहा है। सोमवार को 125 बॉक्स की खेप प्राप्त होने के बाद मंगलवार को भी 312 बॉक्स रेमडेसीवीर लेकर प्रदेश सरकार का विमान बंगलुरू से इंदौर पहुंचा।
इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि प्राप्त रेमडेसीवीर प्रदेश के सभी 7 संभागों के मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग को पहुंचाई जा रही है।
इस तरह हुआ वितरण।
बताया जाता है कि मंगलवार को प्राप्त हुए 312 बॉक्स में से 57 भोपाल, 26 सागर, 50 ग्वालियर, 32 रीवा, 50 जबलपुर और 41 बॉक्स उंज्जैन भेजे जा रहे हैं। इंदौर के हिस्से में 56 बॉक्स आए हैं। इनमें 17 एमजीएम मेडिकल कॉलेज और 34 स्वास्थ्य विभाग को दिए जा रहे है। 5 बॉक्स खंडवा मेडिकल को भेजे जा रहे है। प्रत्येक बॉक्स में 48 इंजेक्शन होना बताए गए हैं। इस हिसाब से इंदौर को 2448 रेमडेसीवीर इंजेक्शन प्राप्त हुए हैं। ये इंजेक्शन जिले के निजी और शासकीय कोविड अस्पतालों को वितरित किए जाएंगे। एयरपोर्ट पर बॉक्स वितरण की व्यवस्था की निगरानी के लिए कमिश्नर पवन कुमार शर्मा मौजूद रहे।