इंदौर : केरल सहित देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राहत की बात ये है कि मप्र व इंदौर में कोरोना पूरीतरह नियंत्रण में है। कुछ ही मामले सामने आ रहे हैं ,हालांकि सतर्कता व सावधानी की बेहद जरूरत है।
2 नए मामले आए सामने।
इंदौर में पूरा जुलाई माह और अभी चल रहा अगस्त माह राहत भरा रहा है। नए संक्रमित मामले इक्का- दुक्का ही दर्ज हो रहे हैं। रविवार 8 अगस्त को 10641 सैम्पलों की टेस्टिंग में केवल 2 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 21 लाख 27 हजार 991 सैम्पलों की जांच की गई। 1 लाख 53 हजार 08 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 1 लाख 51 हजार 600 ठीक हो चुके हैं। अब केवल 17 मरीज अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। अबतक कुल 1391 मरीजों की मौत कोरोना से दर्ज की गई है।
Facebook Comments