मप्र स्थापना दिवस पर दी गई गीत – संगीत की प्रस्तुतियां

  
Last Updated:  November 2, 2022 " 03:39 pm"

इंदौर : मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गीत-संगीत की सुमधुर प्रस्तुतियां दी गई।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर मनीष सिंह, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, गौरव रणदिवे, मधु वर्मा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और राजेश सोनकर, सचिन शर्मा आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद शंकर लालवानी ने मध्यप्रदेश की विशेषताओं और विशिष्टताओं की जानकारी दी। उन्होंने मध्यप्रदेश के विकास के लिए राज्य शासन द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी बताया। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मध्यप्रदेश में तेज गति से विकास किया जा रहा है। चहुमुखी विकास के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। बुनियादी सुविधाओं स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सिचाई, सड़कों आदि का विस्तार हो रहा है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध नृत्यांगना रागिनी मख्खर के दल नाद योग के कलाकारों द्वारा माँ अहिल्याबाई के जीवन गाथा पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई। साथ ही इन्होंने देवी माँ की आराधना का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इसी तरह इंदौर के उभरते गायक-कलाकारों प्रबल जैन, रवि शुक्ला तथा मयंक श्रीवास ने देश-भक्ति तथा भक्तिभाव पर आधारित गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में कलापथक के दल द्वारा मध्यप्रदेश गान किया गया।

कार्यक्रम में भोपाल से मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *