इंदौर : तरुण मंच, हीरक जयंती रहवासी संघ , महाराष्ट्र समाज राजेंद्र नगर और सहयोगी संस्थाओं द्वारा आयोजित मराठी व्यंजनों और संस्कृति के तीन दिवसीय उत्सव तरुण जत्रा में आखिरी दिन रविवार को रिकॉर्ड संख्या में शहरवासी पहुंचे। परिवार, परिचितों और मित्रों के साथ पहुंचे लोगों ने स्वादिष्ट गरमा गरम व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया । दोपहर 2 बजे से देर रात तक विभिन्न स्टॉल पर लोग लाइन लगाकर खड़े रहे। पहले और दूसरे दिन जो व्यंजन प्रथम और द्वितीय स्थानों पर रहे वहां भीड़ और ज्यादा नजर आई। मीठे में शेवयाची खीर , करंजी, श्रीखंड पूरी, गुड की रोटी को बेहद पसंद किया गया वहीं नमकीन व्यंजनों में कोल्हापुरी कट वडा रस्सा, उड़द दाल का बड़ा, भरित भाकर के सामने कतारें नजर आई। तरुण जत्रा परिसर में रविवार की दोपहर महिलाओं के लिए पारंपरिक खेलों की स्पर्धाएं भी रखी गई थी जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग ले कर पुरस्कार जीते। शाम 6 बजे से आकर्षक मंचीय प्रस्तुतियां प्रारंभ हुई। सृजन नारी समूह द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर अतुल्य भारत की विशेष नृत्य प्रस्तुति दी गई जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया। तरुण मंच के युवाओं द्वारा राष्ट्र भक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। शाम 7 बजे मुंबई के कलाकारों ने मंच संभाला और कोली नृत्य, भारुड़, गोंधळ, शेतकरी नृत्य की बानगी पेश की।लावणी नृत्य की प्रस्तुति से कलाकारों ने धमाल मचाया और मंच के सामने बैठे हजारों दर्शकों को अपने साथ थिरकने को मजबूर किया। मंचीय प्रस्तुति का समापन छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक प्रसंग के भव्य मंचन के साथ हुआ। शिवाजी महाराज का अभिनय , मेक अप और वेशभूषा इतनी सजीव थी कि अनेक दर्शक मंचन के बाद कलाकार के पैर छूते नजर आए। राज्याभिषेक के मंचन को आकर्षक बनाने के लिए शिवाजी महाराज ने मैदान में घोड़े पर बैठ चक्कर लगाया। इस दौरान हुई आतिशबाजी से दर्शक रोमांचित हुए और मैदान जय भवानी, जय शिवाजी के नारों से गूंज उठा।
संयोजक प्रशांत बडवे ने तरुण जत्रा को सफल बनाने के लिए समस्त कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी, मीडिया और नगर निगम का खास तौर पर आभार व्यक्त किया।
मराठी व्यंजन और संस्कृति की महक बिखेरकर विदा हुई तरुण जत्रा
Last Updated: January 29, 2025 " 01:04 am"
Facebook Comments