केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इंदौर को दी 2,000 करोड़ रु से अधिक की सौगात
बॉम्बे – दिल्ली एक्सप्रेस कॉरिडोर तक अब ढाई घंटे में पहुंचा जा सकेगा।
देपालपुर क्षेत्र में 3 फ्लाईओवर बनेंगे।
इंदौर-अहमदाबाद की यात्रा सुरक्षित होगी, कई ब्लैक स्पॉट खत्म होंगे।
इंदौर : लॉजिस्टिक्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में इंदौर एक और बड़ी छलांग लगाने जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को इंदौर और आसपास के क्षेत्रों के लिए 2,000 करोड़ रु से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और भूमि पूजन किया।
लॉजिस्टिक हब तक विशेष रेलवे लाइन का भूमिपूजन।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मल्टी-मॉडल इंटरनेशनल लॉजिस्टिक्स हब तक पहुंचने वाली विशेष रेलवे लाइन का भूमि पूजन किया। यह लॉजिस्टिक्स हब 1,100 करोड़ रु की लागत से इंदौर एयरपोर्ट के पास विकसित किया जा रहा है। इंदौर को भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ा इंदौर, उद्योग और व्यापार को मिलेगी गति।
इंदौर को अब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधी कनेक्टिविटी मिल गई है। इस परियोजना के तहत इंदौर से गरोठ तक करीब 1,700 करोड़ रुपये की लागत से विकसित नई सड़क का लोकार्पण भी मंत्री गडकरी ने किया। सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे जोड़ने की मांग लोकसभा में रखी थी। अब इंदौर को ये बड़ी सौगात मिल गई है। इस सड़क के चालू होने से इंदौर से गरोठ का सफर 5 घंटे से घटकर सिर्फ ढाई घंटे रह जाएगा, जिससे न केवल व्यापारिक परिवहन तेज़ होगा बल्कि आम लोगों की यात्रा भी सुगम होगी।
इंदौर से गुजरात कनेक्टिविटी बेहतर और सुरक्षित हुई।
इंदौर से गुजरात की ओर जाने वाले मार्ग पर माछलिया घाट सहित कुल 6 फ्लायओवर और अंडरपास परियोजनाओं का भूमि पूजन भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया। इन सभी कार्यों की कुल लागत 217 करोड़ है। इनसे इंदौर और गुजरात के बीच आवागमन
सुगम होगा।
पीथमपुर, घाटा बिल्लौद, बेटमा और रसलपुर पर होंगे नए फ्लायओवर।
इंदौर के आसपास के औद्योगिक और ग्रामीण क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए पीथमपुर, घाटा बिल्लौद, बेटमा और इंदौर–देवास मार्ग स्थित रसलपुर जंक्शन पर भी नए फ्लायओवर बनाए जाएंगे। इन सभी स्थलों पर मंत्री गडकरी ने भूमि पूजन किया।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर – अहमदाबाद रोड पर ट्रैफिक बढ़ रहा है। इस बात को देखते हुए कुछ स्थान पर ब्लैक स्पॉट निर्मित हो गए थे, जहां लगातार हादसे हो रहे थे। इंदौर संसदीय क्षेत्र के देपालपुर विधानसभा में तीन स्थानों पर जो इंदौर – अहमदाबाद हाईवे है उनके जंक्शन पर यह ब्लैक स्पॉट बने हुए हैं। इसलिए तीनों स्थानों घाटा बिल्लौद, बेटमा-सागौर कुटी एवं कलारिया-पीथमपुर चौराहे पर फ्लाईओवर बनाए जाएंगे जिसकी स्वीकृति मंत्री गडकरी ने दी थी। इनका भूमिपूजन भी उन्होंने किया। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, परिवहन की गति भी बढ़ेगी और देपालपुर के लोगों को भी राहत मिलेगी।
सांसद शंकर लालवानी ने जताया आभार, बताया इंदौर के विकास की बड़ी छलांग।
सांसद लालवानी ने कहा कि इंदौर को जो सौगातें मिली हैं, वे सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं, बल्कि रोजगार और विकास की नींव हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सहयोग से इंदौर लॉजिस्टिक्स और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में राष्ट्रीय मानचित्र पर और अधिक मजबूती से उभरेगा।