इन्दौर : बड़ा गणपति चौराहा पर बेकाबू महँगाई के खिलाफ इंदौर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं विधायक संजय शुक्ला के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
बाकलीवाल और शुक्ला ने आरोप लगाया कि विगत 7 वर्षों से केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत एवं जनविरोधी नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित होकर अस्त-व्यस्त हो गई है। दिन-प्रतिदिन खाने-पीने और रोजमर्रा के इस्तेमाल में आनी वाली वस्तुओं के दाम बेकाबू होकर आसमान छू रहे हैं। इससे गरीब एवं मध्यमवर्गीय वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है। जनता में भारी आक्रोश है।
इसी के विरोध में विधानसभा एक के बडा गणपति चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया,जिसमे गैस की खाली टंकी प्रतीक के तौर पर रखकर अपना विरोध दर्ज करवाया गया।
इस हस्ताक्षर अभियान में लक्ष्मी नारायण पाठक, मुकेश ठाकुर, विवेक खंडेलवाल,गिरीश जोशी, अनूप शुक्ला,शंकर नैनवा,अजय दीक्षित, सन्नी राजपाल,गिरीश चितले, मुन्ना ठाकुर, सुनील सोनी, राकेश भाभर, सचिन यादव, नीलम श्रीवास्तव सहित काँग्रेस जन उपस्थित थे।
सेवादल अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि 1 जुलाई को दोपहर 1बजे संभागायुक्त कार्यालय पर केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
महँगाई के खिलाफ कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
Last Updated: June 29, 2021 " 10:22 pm"
Facebook Comments