आरोपी के कब्जे से पांच लाख रुपए कीमत की 03 बुलैट बरामद।
गिरोह के अन्य सदस्य पहले ही आ चुके हैं भंवरकुआ पुलिस की गिरफ्त में।
गिरोह के सदस्यों से अभी तक 23 लाख रुपए कीमत के वाहन हो चुके हैं बरामद।
इंदौर : दोपहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग के फरार शातिर बदमाश को भँवरकुआं पुलिस ने बंदी बनाया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 3 बुलैट मोटरसाइकिल कीमत करीब 5 लाख रुपए बरामद की है।
ऐसे पकड़ाया फरार आरोपी :-
दरअसल, महंगी मोटरसाइकिल और अन्य वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भंवरकुआ पुलिस चैकिंग अभियान चला रही थी, उसी दौरान एक संदिग्ध बदमाश प्रभु सिंह भाटी उम्र 24 साल निवासी विदासर जिला चुरु (राजस्थान) हाल निवासी सर्वानंद नगर भोलाराम उस्ताद मार्ग इन्दौर को बिना नंबर की बुलैट मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया था। पूछताछ में उसने अपने एक अन्य साथी पवन के साथ वाहन चोरी की घटना भँवरकुआं केसहित शहर के अन्य थाना क्षेत्रों परदेशीपुरा, तुकोगंज, एमआईजी,हीरानगर और विजयनगर में करना स्वीकार किया था। चोरी की मोटरसाइकिलें उसने अपने साथी कपिल सोनी उम्र 20 साल निवासी ग्राम हरगांव थाना खातेगांव जिला देवास को बेचना बताया था, जिस पर भँवरकुआं पुलिस ने प्रभु भाटी और कपिल सोनी से चोरी के कुल 10के दोपहिया वाहन जिसमें 6 बुलैट,यू 3 पल्सर व 1 एक्टिवा कुल कीमत लगभग 18 लाख रुपये का मश्रुका बरामद किया था।
प्रकरण में आरोपियों का एक अन्य साथी बदमाश पवन चोरी की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया था, उसे मुखबिर की सूचना पर अब धर – दबोचा गया आरोपी पवन व्यास उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं. 41 आजाद मार्ग खातेगांव जिला देवास को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
आरोपियों की गैंग से अभी तक पूर्व में चोरी की 6 बुलैट, 3 पल्सर व 1 एक्टिवा तथा अभी पकड़ी गई 3 बुलैट सहित कुल 13 दोपहिया वाहन कीमत लगभग 23 लाख रुपये का मश्रुकाबी भँवरकुआं पुलिस ने बरामद किया हैं। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा से होने की संभावना है ।