वर्ष में एक बार नागपंचमी पर्व की मध्यरात्रि 12 बजे पट खुले।
उज्जै्न : श्री महाकालेश्वर मंदिर के शीर्ष शिखर पर स्थित नागचन्द्रेश्वर भगवान के पट साल में एक बार 1 अगस्त की रात्रि को खुले। पट खुलने के पश्चात पंचायती महानिर्वाणी अखाडे के महंत विनीत गिरी, मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, कृषि मंत्री कमल पटेल, मध्यप्रदेश धार्मिक मेला एवं मठ-मंदिर समिति के अध्यक्ष माखन सिंह चौहान, मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय , श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ द्वारा प्रथम पूजन व अभिषेक किया गया। नागचन्द्रेश्वर भगवान की प्रतिमा के पूजन के पश्चात वहीं गर्भगृह स्थित शिवलिंग का भी पूजन किया गया। इसके बाद आम लोगों के दर्शन पूजन का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चलता रहेगा। नागचंद्रेश्वर के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।