अवैधानिक गतिविधियाँ गार्डन में न हो संचालित- महापौर।
सफ़ाई व्यवस्था के साथ स्थानीय समस्याओं पर भी किया संवाद।
इंदौर : रहवासियों की माँग पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विधानसभा चार के वार्ड 83 का दौरा किया। क्षेत्रीय रहवासियों के आग्रह पर उन्होंने स्थानीय गार्डन का भी निरीक्षण किया। महापौर ने रहवासियों के साथ संवाद स्थापित कर सफ़ाई व्यवस्था का जायजा लिया ,वहीं गार्डन के सौदर्यकरण पर विचार करने आ आश्वासन दिया। महापौर ने रहवासियों से कहा कि गार्डन का उपयोग आपके लिए है, इसलिए इसका ध्यान रखना भी आपका कर्तव्य है।रहवासियों को समझाइश देते हुए महापौर ने कहा कि किसी प्रकार की अवैधानिक गतिविधि गार्डन परिसर में संचालित नहीं हो इसका ध्यान रखें। गार्डन किसी एक व्यक्ति के स्वामित्व का नहीं है यह क्षैत्र के हर वर्ग के लिए है। महापौर ने क्षेत्रीय रहवासियों से वार्ड की स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा कर उसके त्वरित निदान करने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ प्रमुख रहवासियों के निवास पर भी पहुँचे और सौजन्य भेंट की।