महिलाओं के खिलाफ शिवराज सरकार में बढ़े हैं अपराध- खुशबू

  
Last Updated:  November 1, 2018 " 02:16 pm"

हिंदी के साथ साउथ की फिल्मों की स्टार कलाकार रही खुशबू एक अच्छी राजनेता भी हैं। गुरुवार को उन्होंने इंदौर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर मप्र की शिवराज सरकार को कटघरे में खड़ा किया वहीं केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। खासकर मप्र में मासूम बच्चियों और महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों के आंकड़े सामने रखते हुए खुशबू ने कहा कि शिवराज सरकार इनपर रोक लगाने में बुरीतरह विफल रही है। प्रदेश में शिशु मृत्यु दर बढ़ी है वहीं माताएं और बच्चियां कुपोषण व खून की कमीं से पीड़ित हैं। बलात्कार और छेड़छाड़ की घटनाओं में प्रदेश नंबर 1 है। कुल मिलाकर शिवराज सरकार महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने में असफल रही है।ऐसी सरकार को हटाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो वो हालात में बदलाव लाएगी। खुशबू के साथ कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी भी पत्रकार वार्ता में मौजूद थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *