ढाई लाख रुपए कीमत की लूटी गई दो सोने चेन बरामद।
इंदौर : 10 हजार रुपए के उद्घोषित इनामी 2 चेन स्नेचर, पुलिस थाना लसूडिया इंदौर की गिरफ्त में आए हैं। आरोपी महंगे शौक एवं लग्जरी लाइफ जीने के लिए चेन लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। शहर के एक बड़े मेडिकल कॉलेज से आरोपी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे थे।
आरोपियों ने इंदौर ,उज्जैन ,देवास शहरों के पाश इलाकों में राह चलती महिलाओं की चेन स्नेचिंग की घटनाओं को स्वीकार किया है
आरोपियों से लूटी गई दो सोने की चेन, कीमत करीब ढाई लाख रुपए, बरामद की गई है। लूटी गई सोने की चेन गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर आरोपी रुपए प्राप्त कर लेते थे।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमन राव चाबुकसवार उम्र 21 साल निवासी राजाराम नगर थाना सिविल लाइन देवास और अंकित पटेल उम्र 21 साल निवासी थाना सिविल लाइन देवास होना बताए गए हैं। दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।