इंदौर : मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक महिला से मोबाइल छीनकर फरार हुए दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने बन्दी बना लिया है।
क्राइम ब्राँच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति सदर बाजार क्षेत्र का निवासी है। मुखबिर द्वारा बताए हुलिये के संदेही व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम रोहन (परिवर्तित नाम) होना बताया। उसने थाना मल्हारगंज क्षेत्र में लोहारपट्टी मस्जिद के सामने एक महिला का मोबाइल छीनने की घटना को स्वीकार किया। जिसमें उसका एक अन्य साथी भी शामिल था। साथी का नाम उसने नीरज (परिवर्तित नाम) बताया। रोहन के बताए अनुसार- नीरज निवासी सदर बाजार को हिरासत में लिया गया । नीरज से पूछताछ करने पर उसने भी लोहार पट्टी मस्जिद के सामने मोबाइल छीनने की घटना कारित करना स्वीकार किया
आरोपियों द्वारा घटना कारित करने में प्रयुक्त हीरो होण्डा डिलक्स मोटर साइकिल भी बरामद कर ली गई है।।
थाना मल्हारगंज में उक्त नाबालिग किशोर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 85/2021 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है जिसमें उक्त नाबालिग किशोर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
महिला का मोबाइल छीनकर फरार हुए दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
Last Updated: March 13, 2021 " 05:01 pm"
Facebook Comments