शाजापुर : न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर शर्मिला बिलवार ने आरोपीगण सुनील जाट और सुदामा विश्वकर्मा नि. पनवाड़ी सुनेरा, शाजापुर का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया।
शैलेंद्र जीनवाल, एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, फरियादिया ने पुलिस थाना सुनेरा पर रिपोर्ट लिखाई थी कि दिनांक 17.09.2020 को वह अपने बच्चे का इलाज करवाने के लिए पनवाड़ी आई थी। इलाज कराकर शाम को पैदल पैदल अपने घर जा रही थी। जब वह शिवहरे के खेत के पास पहुंची तो पनवाड़ी तरफ से आरोपीगण सुनील जाट व सुदामा विश्वकर्मा मोटर साईकिल से आए और फरियादिया को अकेली देखकर उसके आगे गाड़ी रोक दी। आरोपी सुनील जाट ने फरियादिया को बुरी नीयत से धक्का देकर रोड़ पर गिरा दिया और अश्लील हरकत की । फरियादिया चिल्लाई तो दो राहगीरों को दूर से मोटर साइकिल से आता देखकर दोनों आरोपीगण भाग खड़े हुए।फरियादी महिला की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना सुनेरा ने आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया । विवेचना के दौरान आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय में वी.सी. के माध्यम से पेश किया गया। आरोपीगण की ओर से जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर अभियोजन की ओर से शैलेन्द्र जीनवाल एडीपीओ शाजापुर ने वी.सी. के माध्यम से विरोध जताया।इसके बाद न्यायालय द्वारा आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्त किया गया।
महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपियों को नहीं मिली जमानत
Last Updated: September 22, 2020 " 05:39 pm"
Facebook Comments