महू : काेराेना काल में 16 माह से बंद पड़ी महू-पातालपानी-कालाकुंड के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रेन 5 अगस्त से फिर शुरू होगी। पिछले दिनों रतलाम मंडल द्वारा रेलवे बाेर्ड काे इस ट्रेन काे चलाने का शेड्यूल भेजा गया था, जिसे मंगलवार को मंजूरी मिल गई है।
पातालपानी- कालाकुंड ट्रैक को बनाया है हेरिटेज रूट।
अंग्रेजाें के जमाने में बने 145 साल से ज्यादा पुराने पातालपानी-कालाकुंड मीटर गेज काे रेलवे ने हेरिटेज रूट के रूप में संवारा है। इस रूट पर रेलवे ने हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत की थी। इसके लिए रेलवे ने महू से कालाकुंड के बीच स्टेशनाें काे संवारने के साथ ही ब्रिज व अंग्रेजाें के जमाने में बने टनल आदि काे भी संवारा था लेकिन पिछले साल मार्च में काेराेनाकाल से ही इस ट्रेन का संचालन बंद हो गया था। रेलवे ने काेराेनाकाल में ट्रेन का संचालन बंद हाेने से व लाॅकडाउन के दाैरान इस ट्रेन के लिए नए पारदर्शी काेच तैयार किए हैं। इनमें दाे एसी काेच तैयार किए गए हैं। एक नाॅन एसी चेअर कार काेच, एक जीएस व एक एसएलआर काेच मिलाकर कुल पांच काेचेस के साथ इस ट्रेन का संचालन हाेगा। इन काेच का ट्रायल भी पूरा हाे चुका है। यह ट्रेन पारदर्शी काेच के साथ चलने से इसमें सफर करने वाले सैलानी खिड़की से बैठे-बैठे ही पातालपानी-कालाकुंड के बीच वादियाें व झरने का लुत्फ उठा सकेंगे।