इंदौर। इंदौर से महू- मानपुर के रास्ते करीब 80 किमी दूर स्थित मांडू की ऐतिहासिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य को दुनिया के एक चौथाई देश निहारने के लिए तैयार हैं। इंदौर के एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 51वीं राउंड स्क्वेयर कांफ्रेंस में हिस्सा लेने आए 55 देशों के हजारों स्टूडेंट्स शनिवार को मांडू का दौरा करेंगे।
स्कूल के निदेशक मुक्तेश सिंह और प्राचार्य सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि हमारा उद्देश्य दुनियाभर से आए स्कूलों को भारत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराना है। इंदौर के समीप स्थित मांडू की खूबसूरती और ऐतिहासिक धरोहरों को निहारने और हमारा गौरवशाली इतिहास जानने का यह दुनियाभर के देशों के पास मौका होगा। इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। दल सुबह इंदौर से रवाना होगा। इस दौरान जहाज महल, रानी रूपमति महल, बाज बहादुर का महल जैसे कई पर्यटन स्थलों का दौरा किया जाएगा। उन्होंने कहा- हम चाहते हैं कि विश्व के विभिन्न देशों के दल जब अपने देश लौटें तो भारत से सुखद यादें लेकर जाएं।
मांडू की विरासत से रूबरू होंगे राउंड स्क्वेयर कॉन्फ्रेंस में आए बच्चे
Last Updated: October 4, 2019 " 02:11 pm"
Facebook Comments