इंदौर : चाकू मारकर हत्या के प्रयास के अज्ञात आरोपी 24 घंटे के अंदर पकड़ा गए।
द्वारकापुरी क्षेत्र में बीती 9 अक्टूबर की रात करीब 10:00 बजे सोनू सोलंकी पिता विक्रम सोलंकी उम्र 20 वर्ष निवासी न्यू द्वारकापुरी को मोटरसाइकिल से आए दो अज्ञात बदमाशों ने पीठ में चाकू घोंप दिया था। परिजनों द्वारा उसे तत्काल एमवायएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था जो गंभीर रूप से घायल होकर चाकू से उसके पीठ काफी अंदर तक लगा था पुलिस ने प्रकरण में धारा 307 का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी सुनील पिता राजू चौहान उम्र 21 साल निवासी ऋषि पैलेस और संदीप यादव पिता दशरथ उम्र 20 वर्ष निवासी प्रजापत नगर हैं। आरोपियों की कुछ दिन पहले फरियादी से किसी बात पर कहासुनी हुई थी। आरोपी सुनील चौहान के विरुद्ध थाने में मारपीट के कई अपराध पंजीबद्ध हैं। रात में मुखबिर से पता चला कि दोनों आरोपी फूटी कोठी में छुपे हुए थे । पुलिस द्वारा दबिश दी गई तो आरोपी फूटी कोठी की छत से भागने के प्रयास में गिर गए , जिनसे आरोपी गणों के हाथों में चोट आई जिसका यथोचित इलाज कराया गया है। आरोपी गणों से घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकिल जब्त कर उन्हें जेल भेजा गया है।
मामूली विवाद में चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार
Last Updated: October 12, 2021 " 04:07 pm"
Facebook Comments