मासूम बालिका से अश्लील हरकत करनेवाले आरोपी को भेजा जेल
Last Updated: October 18, 2020 " 02:47 pm"
इन्दौर : 6 वर्षीय बालिका के साथ आपत्तिजनक हरकत करने वाले आरोपी को हीरानगर पुलिस ने चंद घंटों में ही धर- दबोचा। आरोपी को रेल्वे स्टेशन से पकड़ा गया। वह बिहार भागने की फिराक में था। पुलिस के मुताबिक टैक्सी उर्फ राजा पिता जगदीश केवट उम्र 40 साल निवासी भागलपुर बिहार हाल मुकाम भानगढ़ रोड इंदौर भानगढ़ रोड पर ही एक मकान में चौकीदारी करता था। आआरोपी राजा ने वहीं रहने वाली 06 वर्षीय बालिका को मकान की छत पर ले जाकर आपत्तिजनक हरकत की। पीड़ित बालिका के माता-पिता ने बालिका को साथ लेकर थाना हीरा नगर में घटना की सूचना दी थी। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी टैक्सी उर्फ राजा की सरगर्मी से तलाश की और उसे रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।