इंदौर : सर्वधर्म संघ के अध्यक्ष और मंत्री तुलसी सिलावट के कट्टर समर्थक मंजूर बेग ने मास्क न लगाने पर आम जनता से की जा रही वसूली और रेहड़ी- पटरी वालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का विरोध किया है।
मंजूर बेग का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर की आहट के चलते आमजन खुद ही मास्क लगाने के साथ कोरोना नियमों का पालन कर रहे हैं।ऐसे में कभी- कभी मास्क लगाने में चूक हो जाने पर उन्हें बेइज्जत कर जुर्माना वसूल किया जाना उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि वे प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा व कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट को जिला व निगम प्रशासन द्वारा आम जनता के साथ की जा रही ज्यादती से अवगत कराएंगे।
रेहड़ी और फेरी वालों का सामान जब्त करना निंदनीय।
मंजूर बेग के अनुसार कोरोना के के चलते उपजे आर्थिक संकट से शहरवासी और व्यापारी अभी उबरे ही नहीं है। फिर भी निगम प्रशासन द्वारा जिस तरह रेहड़ी और फेरी वालों का सामान जब्त किया जा रहा है और चालान के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, वह लोकतंत्र और मानवता को बदनाम करने के साथ साथ पद और अधिकारों का दुरूपयोग है।
उन्होंने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा व कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट से मांग की है कि वे हस्तक्षेप कर रेहड़ी और फेरीवालों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई और उनसे की जा रही वसूली पर रोक लगाएं।