इंदौर : शहर के मास्टर दैविक टंडन ने 5 साल की उम्र में नया कीर्तिमान स्थापित कर अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है।
दैविक टंडन ने कराटे के 30 सेकंड में विश्व में सबसे जायदा मुक्के / पंच मारने का कीर्तिमान अपने नाम किया है। दैविक ने इस साल दो स्पर्धाओं में हिस्सा लिया था।दोनों प्रतिस्पर्धा में उसने सिल्वर मैडल जीत कर अपना शौर्य दिखाया था।
दैविक को ये उपलब्धि पाने में उसकी माँ श्रीमती वर्षा टंडन, शिक्षिका श्रीमती निहारिका मिश्रा ने प्रोत्साहित किया। दादा-दादी ने भी दैविक को ये उपलब्धि पाने में सहयोग किया। दैविक को परिवार और शिक्षक आगे और ट्रेनिंग के लिए तैयार कर रहा है जिससे वह इंदौर शहर का नाम और ऊंचाई पर ले जा सके।
Facebook Comments