मिलावटी शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार
Last Updated: March 15, 2022 " 12:58 am"
इंदौर : नकली मिलावटी अवैध शराब बनाने वाले गिरोह के 06 आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की पकड़ में आए हैं। चंदन नगर क्षेत्र में आरोपियों द्वारा देशी शराब की बोतल से थोड़ी थोड़ी मात्रा में शराब निकालकर उसमें पानी, एसेंस,कलर आदि मिलाकर नकली मिलावटी शराब का निर्माण किया जा रहा था। आरोपियों के कब्जे से कुल 18 पेटी देशी नकली मिलावटी शराब, 01 पेटी खाली क्वार्टर, 03 कैम्पर, मिलावट का एसेंस व कलर व 100 नए बोतल के ढक्कन जब्त किए गए। जब शराब व सामग्री की कुल कीमत 90 हजार रुपए से अधिक बताई गई है।
ये हैं आरोपी।
आनंद पिता मदन जायसवाल निवासी 444 सिद्धार्थ नगर,गांधीनगर इंदौर 2.विपिन पिता संतसिंह तोमर निवासी सिहासा कलाली के पीछे इंदौर, 3.आकाश पिता सतीश बैस निवासी सिहासा कलाली के पीछे चंदननगर इंदौर 4.राहुल पिता मोहन यादव निवासी भोलेनाथ कॉलोनी सांवेर रोड इंदौर 5. हरीश पिता कमल निशाद निवासी मामा का आहता सिहासा इंदौर 6.धरमपाल पिता लालमन केवट निवासी सिहासा,चंदननगर इंदौर।
आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा इंदौर में अपराध क्रमांक 09 /22 धारा 420 भादवि एवं आबकारी अधि. 34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया जाकर विवेचना में लिया गया है।