मीडिया को लेकर राहुल गांधी का वक्तव्य बेहद निंदनीय

  
Last Updated:  January 28, 2025 " 07:33 pm"

इंदौर प्रेस क्लब ने की राहुल के बयान की कड़ी निन्दा।

राहुल गांधी सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।

इंदौर : मध्यप्रदेश में इंदौर के नजदीक बाबा साहेब की जन्मस्थली महू में 27 जनवरी को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जय बापू, जय भीम, जय संविधान सम्मेलन में मीडिया को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर पत्रकार संगठनों व मीडियाकर्मियों ने कड़ा ऐतराज जताया है। इंदौर प्रेस क्लब ने राहुल गांधी के बयान की कड़ी निन्दा करते हुए उनसे सार्वजनिक माफी की मांग की है। दरअसल, राहुल गांधी ने कांग्रेस की रैली में बोलते हुए आपत्तिजनक वक्तव्य दिया जिसमें मीडिया को देश के शीर्षस्थ उद्योगपतियों की जेबी संस्था बताया और कहा कि वह बुनियादी मुद्दों की बजाय औद्योगिक घरानों में होनेवाली शादियों को प्राथमिकता देते हैं। इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उनका वक्तव्य, उनकी राजनीतिक कुंठा को दर्शाता है। राहुल गांधी द्वारा दिए गए वक्तव्य की इंदौर प्रेस क्लब भर्त्सना करता है।
इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने कहा कि जिन शब्दों का उपयोग राहुल गांधी ने मीडिया के लिए किया है, वह बेहद निंदनीय है। इस वक्तव्य से यह भी साबित होता कि राहुल किस स्तर की राजनीति कर रहे हैं। उनका वक्तव्य इसलिए भी निंदनीय है कि वर्तमान में न केवल इंदौर का बल्कि देशभर का मीडिया कांग्रेस के आयोजनों एवं अभियानों को आमजन के बीच लेकर जाता है एवं आम जनता की आवाज को मुखरता से उठाता है। उनके वक्तव्य से ऐसा प्रतीत होता है कि वे राजनैतिक हताशा से घिरे हुए हैं, इसीलिए प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ का लगातार अनादर कर रहे हैं।
इंदौर प्रेस क्लब का यह मानना है कि मीडिया से संबंधित नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का यह वक्तव्य, प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला और औचित्यहीन है। उन्हें इस वक्तव्य के लिए तत्काल खेद प्रकट कर माफी मांगना चाहिए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *