मीडिया प्रीमियर लीग – 2021 का आगाज, पहले दिन खेले गए प्रारंभिक मुकाबले

  
Last Updated:  August 10, 2021 " 07:15 pm"

इंदौर : हर पल खबरों के पीछे भागते मीडियाकर्मी मंगलवार को बैडमिंटन में हाथ आजमाते नजर आए। मौका था देवी अहिल्या विवि के खंडवा रोड तक्षशिला परिसर स्थित जिम्नेशियम हॉल में प्रारम्भ हुए मीडिया बैडमिंटन प्रीमियर लीग 2021 का।

इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष ने किया शुभारंभ।

स्पर्धा के संरक्षक व इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर बैडमिंटन स्पर्धा का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने तमाम प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

पहले दिन खेले गए प्रारंभिक दौर के मुकाबले।

स्पर्धा के समन्वयक धर्मेश यशलहा ने बताया कि स्पर्धा का पहला मैच प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी और मनीष शर्मा के बीच खेला गया जिसमें अरविंद तिवारी विजयी रहे। इसके बाद खेले गए प्रारंभिक दौर के अन्य मुक़ाबलों में धर्मेश यशलहा, लक्ष्मीकांत पंडित, प्रवीण सावंत, मनीष मक्खर, रोहित मिश्रा, शकील सिकन्दर, केशव मराठा, दिनेश जोशी, विजय गुंजाल, अभिषेक मिश्रा, सौरभ पंवार, विजय महाजन, सुधीर वर्मा, नवीन यादव, अनिल त्यागी, विजय रांगनेकर, हेमंत शर्मा,अतुल गौतम और पूनम शर्मा ने अपने- अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

भव्य दर्पण के बैनर तले हो रहा आयोजन।

इंदौर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष दीपक कर्दम की अगुवाई में मासिक पत्रिका भव्य दर्पण के बैनर तले इस मीडिया बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन किया गया है। स्पर्धा का यह दूसरा वर्ष है। कोचिंग संस्थान कौटिल्य एकेडमी और मीडिया संस्थान न्यूज टाइम इसके प्रायोजक हैं। स्पर्धा की खासियत ये है कि हारने वाले खिलाड़ी को भी सांत्वना पुरस्कार दिया जा रहा है। स्पर्धा के अगले दौर के मुकाबले बुधवार सुबह 10 बजे से खेले जाएंगे।

पहले दिन स्पर्धा के उदघाटन के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र कोपरगांवकर, ललित शर्मा, प्रेस क्लब महासचिव हेमन्त शर्मा, सचिव अभिषेक मिश्रा, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, सचिव कार्यकारिणी सदस्य अभय तिवारी, राहुल वावीकर, प्रवीण बरनाले के साथ ही गिरधर नागर, राजेश चौकसे, अजय चौरडिय़ा, रवि डांगी सहित अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *