इंदौर : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने मेघदूत उपवन घोटाले में भाजपा के पूर्व पार्षदों को सजा सुनाए जाने के मामले में कहा है कि यह पूरा मामला भाजपा के कार्यकाल के भ्रष्टाचार का प्रतीक है । शुक्ला ने कहा कि इस मामले की सप्रमाण शिकायत कांग्रेस के उस समय के नेता प्रतिपक्ष छोटू शुक्ला द्वारा की गई थी । इस घोटाले जैसे सैकड़ों घोटाले भाजपा द्वारा नगर निगम में अपनी परिषद और भोपाल में राज्य सरकार के कार्यकाल में किए गए हैं । बीजेपी की प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान रच रही है।मेघदूत उपवन घोटाले की भाजपा को जिम्मेदारी लेते हुए शहर की जनता को जवाब देना चाहिए ।
Facebook Comments