वैष्णव कन्या विद्यालय में निबंध, संगीत व चित्रकला स्पर्धाएं आयोजित

  
Last Updated:  November 18, 2022 " 05:09 pm"

इंदौर : श्री वैष्णव कन्या विद्यालय गुमास्ता नगर में निबंध एवं गायन वादन प्रतियोगिता वरिष्ठ रचनाकार व साहित्यकार मुकेश तिवारी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।
निबंध प्रतियोगिता के विषय थे, योग विश्व को भारत की बहुमूल्य देन, विद्यार्थियों के नैतिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों के विकास में शिक्षक एवं परिवार की भूमिका तथा युद्ध का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव। इस प्रतियोगिता की निर्णायक थीं श्रीमती महिमा शुक्ला। चित्रकला प्रतियोगिता के विषय थे प्राकृतिक सौंदर्य एवं पर्यावरण, आजादी का अमृत महोत्सव, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा। चित्रकला स्पर्धा के निर्णायक थे अंकित रघुवंशी। इसीतरह संगीत प्रतियोगिता प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती सुधा मराठे थीं। तीनों ही प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रम में सुगम संगीत- भजन प्रतियोगिता में एमराल्ड हाइट्स प्रथम, चमेली देवी पब्लिक स्कूल द्वितीय और न्यू फ्लावर हाई सेकेंडरी स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। चलित मंजूषा एमराल्ड हाइट्स स्कूल को प्राप्त हुई।

चित्रकला प्रतियोगिता में चलित मंजूषा नेशनल पब्लिक स्कूल को प्रदान की गई।

मुख्य अतिथि मुकेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में जीवन में सफल होने व शिखर तक पहुंचने के 3 मूल मंत्र शुद्ध व सुंदर लेखनी, मातृभाषा हिंदी से अपनत्व और सकारात्मक सोच बताए। उन्होंने कहा कि महापुरुषों को महापुरुष बनाने में शिक्षकों की अहम भूमिका रही है।

अतिथि स्वागत विद्यालय की प्राचार्य ममता शुक्ला ने किया।इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष कैलाश चंद आगार, संस्था के अध्यक्ष राजकुमार भाटिया, उपाध्यक्ष कमल नीमा सचिव अनिरुद्ध नागर, सहसचिव अमित पंसारी, कोषाध्यक्ष अशोक तोतला, वैष्णो समूह के सीबीएसई स्कूल ग्रुप की डायरेक्टर श्रीमती रश्मि तलवार उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *