यंग आदिवासी और अटल फुटबॉल क्लब ने अपने मैच जीतकर दूसरे दौर में बनाई जगह

  
Last Updated:  January 30, 2021 " 12:41 pm"

इन्दौर : इन्दौर पुलिस एवं खेल व युवा कल्याण विभाग म.प्र. के संयुक्त तत्वावधान में डीआरपी लाईन मैदान इंदौर में खेली जा रही शहीद देवेन्द्रसिंह स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता-2021 के तहत शुक्रवार को दो मैच खेले गये। पहला मुकाबला यंग आदिवासी क्लब और आनंद इलेवन क्लब के बीच खेला गया। जिसमें यंग आदिवासी के स्ट्राइकर शिवाय ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए एक शानदार गोल कर अपनी टीम को आनंद इलेवन पर 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद आनंद इलेवन ने लगातार आक्रमण किये, खेल के 50 वें मिनिट में उसे सफलता मिलीं, जब आनंद इलेवन के तेज तर्रार फारवर्ड मनोज खरे ने गोल कर अपनी टीम को (1-1) बराबर की स्थिति पर ला दिया। इस संघर्षपूर्ण मैच का निर्णय टाईब्रेकर के माध्यम से हुआ, जिसमें यंग आदिवासी ने आनंद इलेवन को 5-3 से पराजित कर जीत अपने नाम की।
दूसरा मैच साईधाम कोदरिया महू और अटल फुटबाॅल क्लब के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कोई भी टीम कम नहीं पड़ रही थी। आधे समय तक दोनों टीमें बराबरी पर थी। कोदरिया महू की मजबूत टीम सांईधाम ने अटल क्लब पर कई बार हमला किया, लेकिन अटल क्लब की रक्षा पंक्ति कोई मौका नहीं दे रही थी। मैच के अंतिम क्षणों में अटल क्ल्ब के माइकल लाकरा ने शानदार गोल कर साईधाम कोदरिया को 1-0 से पराजित कर, अपनी टीम अटल क्लब को विजेता बना दिया।

स्पर्धा में आज के मैच।

  1. गुलशन क्लब V/S आरोग्य क्लब।
  2. ताज क्लब महू V/S डे बोर्डिंग क्लब महू।
  3. यंग ब्रदर्स महू V/S सोनी ब्रदर्स इंदौर।
  4. चैलेन्जर यूनाईटेड V/S इंदौर रोड़ महू।
Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *