जमीन को योजना से मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू, प्लोटधारकों के नाम प्राधिकरण जारी करेगा एनओसी।
13 गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं के हजारों सदस्यों को भी मिलेगा फायदा।
इंदौर : इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा दीपावली के पहले ही हजारों नागरिकों को दीपावली का गिफ्ट दिया गया। प्राधिकरण द्वारा योजना क्रमांक 171 में समाविष्ट की गई जमीन को मुक्त करने और जमीन मालिकों के नाम पर एनओसी जारी करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है । प्राधिकरण के इस फैसले से 13 गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं की जमीन भी मुक्त होगी, जिससे इन संस्थाओं के हजारों सदस्यों को फायदा मिल सकेगा।
इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा काफी समय से योजना क्रमांक 171 को समाप्त करने का निर्णय ले लिया गया था।इसको लेकर आवश्यक प्रक्रिया भी लंबित थी। योजना में शामिल जमीन में अपने घर का सपना देखने वाले नागरिक प्राधिकरण की इस प्रक्रिया के पूरा होने और अपने सपने के सरकार होने के समय का इंतजार कर रहे थे । इन नागरिकों को प्राधिकरण द्वारा दीपावली का गिफ्ट दे दिया गया । प्राधिकरण की ओर से योजना क्रमांक 171 में समाविष्ट 151 हेक्टेयर जमीन को योजना से मुक्त करने और जमीन मालिकों के नाम पर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम प्रकाश अहिरवार ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से इस योजना को समाप्त करने की अनुमति मिलने के बाद प्राधिकरण द्वारा इस संबंध में सार्वजनिक सूचना जारी की गई है । इस सूचना के माध्यम से जमीन मालिकों के नाम और इस योजना में समाविष्ट उनकी जमीन का रकबा घोषित किया गया है । इन जमीन मालिकों को ₹50 प्रति वर्ग मीटर की दर से अपनी जमीन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के संबंध में शुल्क चुकाना होगा। इस योजना में कुल 13 गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं और 211 नागरिकों की जमीने समाविष्ट की गई थी ।
इन गृह निर्माण संस्थाओं की जमीन हुई मुक्त।
प्राधिकरण द्वारा लिए गए इस फैसले के परिणाम स्वरुप देवी अहिल्या श्रमिक कामगार, मजदूर पंचायत, न्याय विभाग कर्मचारी, इंदौर विकास, लक्ष्मण नगर सूर्या, मारुति, सन्नी रजत, संजना, श्री कृपा और अप्सरा गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं की जमीन योजना से मुक्त हो गई है।