ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, लोगों को सीट बेल्ट बांधने के गिनाए फायदे..!

  
Last Updated:  December 6, 2020 " 12:48 pm"

इंदौर : यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में LIG चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रंजीत सिंह देवके ,उप पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार उपाध्याय एव यातायात थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार ने अपनी टीम के साथ वाहन चालकों को सीट बेल्ट बांधने की हिदायत दी। ट्रैफिक अधिकारियों ने रेड सिग्नल पर प्रत्येक चार पहिया वाहन चालक के पास जाकर सीट बेल्ट के प्रति उन्हें जागरूक किया। जिन्होंने स्वेच्छा से सीट बेल्ट लगाया था उनकी सराहना की। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमो की जानकारी सम्बन्धी पम्पलेट भी बाटे गए।
आपको बता दें कि देश में सड़क दुर्घटना के कई मामले हर रोज देखने को मिल जाते हैं, जिसकी ज्यादातर वजह वाहन उपयोग के समय यातायात नियमों की अनदेखी करना पाया गया है।यातायात नियम के अनुसार ड्राइव करते वक्त सीट बेल्ट पहनना बेहद जरूरी है। यह न सिर्फ आगे बैठे यात्री बल्कि साथ में सफर कर रहे लोगों की भी सुरक्षा करता है। यह भी जरूरी है कि यात्रा कर रहे सभी यात्री सीट बेल्ट का उपयोग करें। सीट बेल्ट किसी भी दुर्घटना के समय आपके शरीर को गंभीर चोट से बचाता है। वहीं अगर आपने ड्राइव करते वक्त सीट बेल्ट नहीं पहना है, तो दुर्घटना के वक्त आपको मस्तिषक और शरीर के कई अन्य जगह पर गंभीर चोट लग सकती है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *