इंदौर : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रक्षाबन्धन के एक दिन पहले आ रहे रविवार को अनलॉक करने की मांग फिर दोहराई है। पितृ पर्वत पर पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा 2 अगस्त को लॉक डाउन में छूट दी जानी चाहिए।
ममता बनर्जी बंगाल में छूट दे सकतीं हैं तो मामा शिवराज मप्र में क्यों नहीं दे सकते…?
कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी ही पार्टी की सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने राखी के लिए लॉकडाउन में छूट दी है। जब वे छूट दे सकती हैं तो सीएम मामा शिवराज को भी अपनी भाजियों और बहनों को रविवार 2 अगस्त के लॉकडाउन से छूट देनी चाहिए।
देर से ही सही कांग्रेसियों को आई सद्बुद्धि…
कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जब इंसान का आखरी समय आता है तो वह भगवान के पूजन में लग जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ही भगवान राम को काल्पनिक बताते थे। अब यदि वे राम मंदिर का निर्माण शुरू होने पर खुशी जता रहे हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं। देर से ही सही उनको सद्बुद्धि आई है।