मुम्बई : बॉलीवुड में करीब 5 दशक तक राज करने वाले दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की पार्थिव देह बुधवार शाम राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दी गई। सांताक्रूज कब्रिस्तान में उन्हें मिट्टी दी गई।
इससे पहले खार स्थित उनके घर से उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर एम्बुलेंस से सांताक्रूज कब्रिस्तान ले जाया गया।
पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस पर सवार करने से पहले और कब्रिस्तान में मिट्टी देने से पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो भी कब्रिस्तान पहुंची थीं। दिलीप कुमार ने सुबह 7:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। वह बीते मंगलवार से ही अस्पताल में भर्ती थे।
शाहरुख ने दिया सायरा बानो को सहारा।
दिलीपकुमार की पत्नी सायरा बानो बेहद गमगीन नजर आई। शाहरुख खान रोती-बिलखती सायरा को सहारा देते दिखे। दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए फिल्म इंडस्ट्री से अनुपम खेर, रणबीर कपूर, विद्या बालन और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी उनके घर पहुंचे और श्रद्धासुमन अर्पित किए।
अमिताभ, बेटे अभिषेक के साथ पहुंचे।
दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने अमिताभ बच्चन भी बेटे अभिषेक के साथ कब्रिस्तान पहुंचे थे। इससे पहले सुबह अमिताभ ने ट्वीट कर कहा था कि दिलीप कुमार के निधन से उन्हें गहरा दुख हुआ है। बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा कि दिलीप कुमार एक संस्था थे, जो अब चले गए हैं। यदि कभी भारतीय सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा तो वह ‘दिलीप कुमार से पहले…’ और ‘दिलीप कुमार के बाद…’ ही लिखा जाएगा।
घर के बाहर लगा चाहनेवालों का जमावड़ा।
अस्पताल से बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस से खार स्थित दिलीप कुमार के घर लाया गया। उनके घर के बाहर अंतिम दर्शन के लिए फैंस के जमावड़ा लगा रहा। हर कोई उनके जाने से दुःखी नजर आया।
धमेंद्र भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
अभिनेता धर्मेंद्र और दिलीपकुमार का लंबा साथ रहा है। धर्मेंद्र भी दिलीपकुमार के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे। उनकी डबडबाई आंखें उनके दर्द को बयां कर रही थीं।
अनुपम खेर, करण जौहर, रणबीर कपूर, अनिल कपूर, जॉनी लीवर, रजा मुराद बारी-बारी सभी ने दिलीप साहब के अंतिम दर्शन किए।
महाराष्ट सरकार में मंत्री छगन भुजबल, अमीन पटेल, असलम शेख और बाबा सिद्दीकी भी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
लता मंगेशकर ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि।
भारतरत्न लता मंगेशकर ने भी ट्वीट कर दिलीपकुमार को श्रद्धांजलि दी। अपने ट्वीट में लताजी ने लिखा ‘ यूसुफ भाई आज अपनी छोटीसी बहन को छोड़कर चले गए। यूसुफ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया। मुझे कुछ सूझ नहीं रहा, मैं बहुत दुःखी हूं, निःशब्द हूं। कई बातें, कई यादें हमें देकर वे चले गए।’