मारपीट मामले में सेंट्रल जेल पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और मप्र प्रभारी हरीश चौधरी।
इंदौर : मारपीट मामले में सेंट्रल जेल में बंद नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे से कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जेल पहुंचकर मुलाकात की और न्याय की इस लड़ाई में पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ होने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि चिंटू चौकसे के खिलाफ राजनैतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर निराधार आरोपों के चलते कार्रवाई की गई है। उनकी गिरफ्तारी निंदनीय होने के साथ संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों का सीधा उल्लंघन है।
उन्होंने कहा पुलिस और प्रशासन बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं। झगड़ा बच्चों का था तो कार्रवाई उन पर की जाती, नेता प्रतिपक्ष निगम चिंटू चौकसे का तो इसमें कोई लेना-देना नहीं था, वह तो समझाने गए थे। इसके बाद भी चिंटू का नाम डालना साफ बताता है कि यह राजनीतिक द्वेषता पूर्ण से की गई कार्रवाई है। केस भी दोनों पक्षों पर करना चाहिए था और गिरफ्तारी भी।
पटवारी ने कहा कि बीजेपी नेताओं पर सत्ता का मद चढ़ा हुआ है।
प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि भाजपा द्वारा की गई इस द्वेषता पूर्ण कार्रवाई के खिलाफ पूरी कांग्रेस पार्टी चिंटू चौकसे के साथ है। केंद्र से लेकर राज्य और राज्य से लेकर शहर और जिलों तक भाजपा सरकार संविधान को नष्ट कर लोकतंत्र का गला दबाने का निरंतर प्रयास कर रही है। कांग्रेस पार्टी उनके सामने किसी भी परिस्थिति में नहीं झुकेगी। हम भाजपा के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक निरंतर संघर्ष करते रहेंगे।
सेंट्रल जेल पर चिंटू चौकसे से मिलने पहुंचे कांग्रेसियों में शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव,पार्षद राजू भदौरिया, प्रदेश सचिव राजा चौकसे,रघु परमार,रीना बोरासी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।