संमेलन के रंगीन फोल्डर का किया गया विमोचन।
इंदौर : राजपूत समाज का 32वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन 5 जनवरी 2025, रविवार को मयंक ब्लू वाटर पार्क, इंदौर में आयोजित किया जाएगा। परिचय सम्मेलन के रंगीन फोल्डर का विमोचन शनिवार को एक भव्य समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी मोहनसिंह सेंगर के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
राजपूत समाज चेतना मंडल के संयोजक रतनसिंह राजपूत, अध्यक्ष गजराजसिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष राजेशसिंह तोमर, महासचिव सत्येंद्रसिंह चौहान, महिला प्रकोष्ठ की संयोजक अनुराधा चौहान, अध्यक्ष मोनिका बेस, एवं सचिव कीर्ति चौहान ने जानकारी दी कि अब तक सम्मेलन के लिए 1379 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं, जिनमें 882 युवक और 497 युवतियां शामिल हैं। इन प्रविष्टियों में 27 डॉक्टर, 92 इंजीनियर, 150 एमबीए और 17 सीए शामिल हैं। इन प्रविष्टियों का दायरा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, और छत्तीसगढ़ से लेकर विदेशों तक फैला है। आयोजकों को उम्मीद है कि सम्मेलन के दिन तक लगभग 2000 प्रविष्टियां प्राप्त होंगी।
संस्था के युवा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. चैतन्य देव सिंह सिसोदिया, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उदय सिंह पवार, और महासचिव रजत सिंह भदौरिया ने बताया कि सम्मेलन में “परिणय दर्पण” स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। इस स्मारिका में युवक-युवतियों के रंगीन फोटो के साथ उनकी संपूर्ण जानकारी प्रकाशित की जाएगी। प्रचार प्रमुख भरत सिंह चौहान और कोषाध्यक्ष चंद्र सिंह तोमर ने बताया कि इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों और मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा। मीडिया प्रभारी विनोद सिंह चौहान ने जानकारी दी कि बाहर से आने वाले स्वजातीय बंधुओं के लिए ठहरने, नाश्ते और भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। यह आयोजन समाज के मेल-जोल को बढ़ावा देने और विवाह योग्य युवक-युवतियों को एक मंच पर लाने का महत्वपूर्ण प्रयास है।