इंदौर : राजस्थान से लड़की को भगाकर इंदौर जिला न्यायालय में शादी करने पहुंचे युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि महबूब पिता राजू खान निवासी धन्नासर तहसील रावतसर जिला हनुमानगढ़ राजस्थान का निवासी है, जो अपने पड़ोस में रहने वाली हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर भगा कर लाया था। थाना रावतसर में लड़के के खिलाफ अपराध क्रमांक 489/21 धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में है। मामला संवेदनशील होने से युवक को हिरासत में लेने के साथ राजस्थान पुलिस को सूचना दी गई। लड़की के परिजन भी राजस्थान पुलिस के साथ इंदौर आने की खबर है। लड़की को उनके हवाले किया जाएगा।
Facebook Comments