राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में डाक्टर की गोली मारकर हत्या

  
Last Updated:  December 28, 2024 " 10:26 pm"

इलाज के बहाने डाक्टर के क्लीनिक पहुंचे थे नकाबपोश बदमाश।

आरौपियों की तलाश में जुटी पुलिस।

इंदौर ,: शुक्रवार रात राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कुंदन नगर में एक डॉक्टर की उनके ही क्लीनिक में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि नकाबपोश हत्यारे मरीज बन इलाज कराने के बहाने आए और डा़.सुनील साहू को गोली मारकर भाग गए।

राजेंद्र नगर इलाके के कुंदननगर में रहने वाले डॉक्टर सुनील साहू होम्योपैथी डाक्टर थे और घर से खुद का सहयोग क्लीनिक चलाते थे। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात वे अपने क्लीनिक पर बैठकर मरीज देख रहे थे। यहां से वे वीआईपी परस्पर नगर स्थित अपनी ससुराल जाने के लिए निकलने ही वाले थे। पत्नी व ससुर वहां खाने पर उनका इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान तीन नकाबपोश कलीनिक पर पहुंचे। कंपाउंडर भी क्लीनिक पर मौजूद था। बदमाशों में एक ने सर्दी, जुकाम, बुखार की शिकायत की। डा. साहू ने दवाई लिख दी। इसके बाद तीनों बदमाश बाहर जाकर फिर क्लीनिक में घुसे। कंपाउंडर को बंदूक दिखाकर डरा – धमकाया और दीवार की तरफ मुंह करके खड़ा रहने को कहा, नौकर के ऐसा करते ही बदमाशों ने डा. साहू के सीने मे तीन गोलियां दागी और भाग खड़े हुए।

खून से लथपथ डॉक्टर साहू को उनका कंपाउंडर तत्काल नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां से उन्हें यूनिक अस्पताल रैफर कर दिया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने कंपाउंडर से घटना के बारे में पूछताछ की। इस बीच मृतक डाक्टर के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। पुलिस ने उनसे भी मृतक का किसी से विवाद होने के बारे में जानकारी चाही पर उन्होंने भी किसी विवाद से इनकार किया। पुलिस घटनास्थल भी पहुंची और घटना के भौतिक साक्ष्य एकत्रित किये। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ हत्या का प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *