राजेन्द्र नगर व आसपास के क्षेत्र के रहवासियों के लिए रंगोली स्पर्धा का आयोजन 3 नवम्बर को

  
Last Updated:  October 27, 2021 " 09:03 pm"

इंदौर : महाराष्ट्र समाज राजेन्द्र नगर एवं तरुण मंच द्वारा दिवाली की पूर्व संध्या पर बुधवार 3 नवंबर को शहर की सबसे बड़ी रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । राजेन्द्र नगर एवं आस-पास की 10 से भी अधिक कॉलोनियों के रहवासी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता की संयोजक अपर्णा भावे , मेधा जोशी और प्रगति देहाडराय ने बताया कि दिवाली के अवसर पर घर को रांगोली से सजाने की परंपरा एवं कला को जीवंत बनाए रखने और युवा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रंगोली प्रतियोगिता पिछले 7 वर्षों से आयोजित की जा रही है। आयोजन का यह आठवां वर्ष है । प्रतियोगिता को क्षैत्र के रहवासियों का भरपूर प्रतिसाद मिलता है। इस वर्ष रांगोली प्रतियोगिता दिवाली के एक दिन पूर्व 3 नवम्बर को दोपहर 3.00 बजे से प्रारम्भ होगी। प्रतिभागियों को स्वयं के घर के आंगन में ही अधिकतम 5 बाय 5 फीट के क्षैत्र में फ्री हैंड अथवा संस्कार भारती की रंगोली बनाना है । 50 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों को बिंदी वाली रांगोली बनाना है। निर्णायक प्रतिभागियों के घर पर ही रांगोली के अवलोकन हेतु जाएंगे । प्रतियोगिता हेतु संपूर्ण क्षैत्र को छ: भागों में विभाजित कर प्रत्येक क्षेत्र के लिए नकद पुरस्कार राशि पृथक से प्रदान की जाएगी । संपूर्ण प्रतियोगिता का संयोजन महाराष्ट्र समाज की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है ।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु श्रीराम मंदिर राजेन्द्र नगर में शाम 6.00 से 8.00 के मध्य संपर्क किया जा सकता है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *