भोपाल : राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों को आईएएस अवार्ड मिलने जा रहा है। यूपीएससी शीघ्र ही इस बारे में नोटिफिकेशन जारी करेगी।जिन अधिकारियों को आईएएस अवार्ड मिलने जा रहा है वे 1994, 96, 97 और 98 बैच के हैं। आईएएस अवार्ड पाने वालों में
दिनेश मौर्य 94,केदार सिंह 96, राजेश बाथम 96, संतोष वर्मा 96, ,विवेक श्रोत्रिय 96, राजेश ओगरे 96, अरुण परमार 96, भारती ओगरे 96, विकास मिश्रा 97, अजय श्रीवास्तव 97, मीनाक्षी सिंह 97, कैलाश वानखेड़े 97, अमर बहादुर सिंह 97, मनीषा सेतिया 97, नीरज वशिष्ठ 98, किशोर कन्याल 98, रूही खान 98, और रानी बाटड़ 98 शामिल हैं।
दिनेश मौर्य और सन्तोष वर्मा का अंतिम फैसला 31 दिसंबर को।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनेश मौर्य की DE को consider करते हुए एवं संतोष वर्मा की FIR होने के बाद भी दोनों का लिफाफा 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया गया। दोनों अधिकारी को 31 दिसंबर के पूर्व तक अपनी DE एवं FIR निरस्त करा लेते हैं तो इनका लिफाफा खोल दिया जाएगा अन्यथा रिक्त स्थान अन्य अधिकारियों को दे दिया जाएगा।पवन जैन एवं चंद्रशेखर शुक्ला वेटिंग अधिकारी रहेंगे।
आपको बता दें कि तीन दिन पूर्व नई दिल्ली में मुख्य सचिव और अन्य अफसरों ने UPSC में बैठक में भाग लिया था। उसी बैठक में आईएएस अवार्ड के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के चयनित अधिकारियों के नामों पर मुहर लगाई गई।