राधास्वामी कोविड केअर सेंटर की क्षमता बढाकर की गई 12 सौ

  
Last Updated:  May 7, 2021 " 01:13 am"

इंदौर : खंडवा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने देवी अहिल्या कोविड केयर सेंटर की क्षमता बढ़कर दोगुनी हो गई है। अब यहाँ 1200 मरीज़ों का उपचार किया जा सकता है। इंदौर में ग्रामीण अंचल में भी बड़ी संख्या में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किए गए हैं। आक्सीजन की उपलब्धता बढ़ गई है और विभिन्न कोविड हास्पिटल में आपातकालीन बेड भी अब रिक्त रहने लगे हैं। जल संसाधन मंत्री एवं इंदौर के प्रभारी तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में रेसीडेंसी कोठी में हुई बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक में सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह डॉ. निशांत खरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

रंग ला रहे सामूहिक परिणाम।

मंत्री सिलावट ने कहा कि इंदौर में नागरिकों, सामाजिक संगठनों और प्रशासन सभी के समेकित प्रयासों के परिणाम अब दिखने लगे हैं। नागरिकों द्वारा बरती जा रही सावधानी अनुसासन और संयम हमें कामयाबी की ओर ले जाएगा।

राधास्वामी कोविड सेंटर की बढ़ी क्षमता।

मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि खण्डवा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग में बने मां अहिल्या कोविड केयर सेंटर में बेड की कुल संख्या 1200 हो गई है। आज दिनांक तक 1140 कोविड मरीज़ यहाँ एडमिट हुए हैं। 5 मई तक यहाँ से 561 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान में कोविड केयर सेंटर में 548 मरीज़ उपचार रत हैं, जिन्हें भोजन, दवाओं सहित अन्य सभी चिकित्सकीय सुविधाएँ निःशुल्क मुहैया कराई जा रही है।यहाँ पर जल्दी ही मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी। आगामी एक सप्ताह में आक्सीजन का प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। कुल 180 बेड तक आक्सीजन पहुँचाने के लिए पाइपलाइन डाली जा चुकी है। ऑक्सीजन फ़्लो मीटर भी उपलब्ध हो गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *