रामबाग स्थित निगम के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के मामले को लोकायुक्त में ले जाएंगे चिंटू चौकसे

  
Last Updated:  December 25, 2024 " 10:53 pm"

निगम संमेलन में उक्त स्पोर्ट्स कांप्लेक्स एक संस्था को देने के प्रस्ताव पर जताई आपत्ति।

हरसिध्दि स्थित सामुदायिक भवन एक अन्य संस्था को आवंटित करने का भी किया विरोध।

इंदौर : मंगलवार को संपन्न हुए निगम परिषद के संमेलन में बहुमत के आधार पर सदन में रखे गए सभी प्रस्ताव पारित कर दिए गए। विपक्षी दल कांग्रेस ने कुछ प्रस्तावों पर आपत्ति भी दर्ज कराई। इनमें से दो प्रस्ताव ऐसे थे, जिन पर नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने लोकायुक्त में जाने की धमकी दे डाली। इसे लेकर खासा शोर शराबा हुआ।

स्पोर्ट्स कांम्प्लेक्स एक संस्था को देना बताया नियम विरूध्द।

दरअसल आखिरी के दो प्रस्तावों में से एक रामबाग शासकीय स्कूल के पास नगर निगम द्वारा निर्मित स्पोर्ट्स कांम्प्लेक्स देशी खेलों को समर्पित संस्था को आवंटित करने से जुड़ा था, जबकि दूसरा हरसिध्दि कम्युनिटी हाल को फिजियोथेरेपी सेंटर के लिये एक अन्य संस्था को देने से संबंधित था। चिंटू चौकसे का कहना था कि नगर निगम की कोई भी संपत्ति नियमों के विरूध्द जाकर किसी संस्था को महज आवेदन के आधार पर आवंटित नहीं की जा सकती। इसके लिये बकायदा टेंडर बुलाए जाने चाहिये। उन्होंने इस मामले को लोकायुक्त में ले जाने की धमकी देते हुए निगम अधिकरियों को भी इसमें लपेटने की चेतावनी दी। बीजेपी पार्षदों ने दोनों प्रस्तावों का समर्थन करते हुए तर्क दिया कि यह लाभ – हानि से नहीं बल्कि लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है। जिन संस्थाओं को स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और सामुदायिक भवन आवंटित करने का प्रस्ताव है, वो दोनों संस्थाओं का ट्रेक रिकार्ड बेहद साफ सुथरा है। एक युवाओं को देशी खेलों से जोड़ने और उनका भविष्य संवारने में बरसों से कार्यरत है तो दूसरी लोगों के स्वास्थ्य को ठीक रखने और उन्हें तंदुरूस्त करने में योगदान दे रही है। ऐसे में इन प्रस्तावों का विरोध करना सही नहीं है। बाद में दोनों प्रस्ताव बहुमत से पारित कर दिये गए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *