इंदौर : हमारे देश की अस्मिता के प्रतीक तिरंगे झंडे (राष्ट्रध्वज) का 73 वा जन्मदिन शहर काँग्रेस कार्यालय गाँधी भवन में मनाया गया। इस अवसर पर शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने तिरंगे झण्डे पर पुष्प माला अर्पित कर उसे सलामी दी।
उन्होंने कहा कि 23 जून 1947 को तिरंगे झंडे को आकार देने के लिए एक समिति का गठन हुआ था,जिसके अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद थे।
गुलामी की काली स्याह रात के अंतिम प्रहर में जब स्वतंत्रता के सूर्य के निकलने का संकेत प्रभात बेला ने दिया उस दिन 22 जुलाई 1947 को पंडित जवाहर लाल नेहरू ने तिरंगे झंडे को विश्व एवं भारत के नागरिकों के सामने प्रस्तुत किया था।और देश ने तिरंगे झंडे को राष्ट्र ध्वज के रूप में स्वीकार किया था।
आज हम सब भारतवासी हमारी आन बान एवं शान के प्रतीक तिरंगे झंडे का जन्मदिन मनाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
इस मौके पर काँग्रेस कार्यालय गाँधी भवन में सर्वश्री भँवर शर्मा,राजेश चौकसे,अरविंद तिवारी,संजय बाकलीवाल, इम्तियाज बेलिम्,मुकेश यादव,सन्नी राजपाल,चिन्टू वर्मा,पीताम्बर यादव,द्वारका प्रसाद चौबे एवं जौहर मानपुरवाला आदि उपस्थित थे।
राष्ट्रध्वज तिरंगे का कांग्रेसियों ने मनाया जन्मदिन
Last Updated: July 23, 2020 " 05:18 am"
Facebook Comments