इंदौर : शनिवार 24 अप्रैल को आंकड़ों की नजर से देखें तो वो बढ़े हुए दिखाई देंगे, जबकि ग्रोथ रेट 2 फ़ीसदी घटकर 17 फ़ीसदी के लगभग रहा है। दरअसल शनिवार को रिकॉर्ड 10 हजार से अधिक सैम्पल टेस्ट किए गए, जिसके अनुपात में संक्रमितों की तादाद एक दिन पूर्व की तुलना में दो फ़ीसदी कम हुई है।
1826 नए संक्रमित मिले।
शनिवार को 7890 आरटी पीसीआर व 2874 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। रिकॉर्ड 10 हजार 664 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 8559 निगेटिव पाए गए । 1826 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 263 रिपीट पॉजिटिव निकले जबकि 16 खारिज किए गए।
आज दिनांक तक कुल 11 लाख 14 हजार 276 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 101751 पॉजिटिव पाए गए।
678 डिस्चार्ज किए गए।।
शनिवार को 678 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 88 हजार 168 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 12484 का उपचार चल रहा है।
7 लोगों की हुई मौत।
शनिवार को 7 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। इन्हें मिलाकर अब तक 1099 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।