इंदौर : मल्हारगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान देशी रिवाल्वर व जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हल्के नीले रंग की शर्ट एवं काले रंग की पेंट पहने हुए है, शर्ट के नीचे पेंट की कमर में एक लोडेड रिवाल्वर खोस कर वारदात करने की नीयत से बनखंडी हनुमान मंदिर के सामने भूतेश्वर रोड इंदौर पर खड़ा है। सूचना पर एएसपी हनुमान सिंह जादौन बड़ा गणपति बीट में लगे आरक्षक हरिशंकर एवं भानु प्रताप को लेकर, भूतेश्वर रोड बनखंडी हनुमान मंदिर के सामने पहुंचे। जहां पर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का एक व्यक्ति खड़ा हुआ दिखा। पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे घर- दबोचा। जामा तलाशी लेने पर उसकी कमर की बाई तरफ एक रिवाल्वर खोंसी हुई मिली। रिवाल्वर को कब्जे में लेकर चेक किया गया तो उसमें एक जिंदा कारतूस लोडेड होकर रिवाल्वर चालू हालत में पाई गई। आरोपी के पास रिवाल्वर का कोई भी वैध दस्तावेज नहीं था। पूछताछ में उसने अपना नाम रवि पिता रघुनाथ तायडे उम्र 21 साल निवासी निरंजनपुर लसूडिया जिला इंदौर होना बताया । आरोपी का कृत्य आयुध अधिनियम 1959 के तहत धारा 25/27 के अंतर्गत होने से आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया है । आरोपी से उक्त अवैध हथियार वह कहां से लाया आदि के संबंध में विस्तृत पूछताछ का की जा रही है।
रिवाल्वर व जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
Last Updated: October 3, 2020 " 11:29 pm"
Facebook Comments