इंदौर : रेमडेसिविर इंजेक्शन का अवैध रूप से विक्रय करने वाले तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने कनाडिया थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी जरूरत मंद एवं आम जनता की मजबूरी का फायदा उठाकर अवैध धन लाभ हेतु रेमडेसिविर इंजेक्शन ऊंची कीमत पर बेचने की फिराक में थे। उनके कब्जे से 2 रेमडेसीवीर व 2 दोपहिया वाहन जब्त किए गए।
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संचार नगर चौराहा,कनाडिया रोड पर रवि नाम का व्यक्ति एक सफेद रंग की एविएटर गाडी से रेमडेसिविर इंजेक्शन का विक्रय करने आने वाला है। इस पर क्राइम ब्रांच व कनाड़िया पुलिस की टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची, जंहा दो अन्य व्यक्ति गोल्डन कलर की जुपिटर गाडी से आए और एविएटर के पास खडे होकर लेन देन करने लगे। इसपर तीनो व्यक्तियों को घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम रवि पिता दिनेष वैष्णव उम्र 24 वर्ष निवासी 60बी वैभव नगर , बंगाली चौराहा के पास इंदौर, अभिषेक पिता जयप्रकाश केथवास उम्र 21 वर्ष निवासी-एफ 15 स्कीम नं. 140 पावर हाउस के पास इंदौर व गौरव पिता बद्रीलाल पाटीदार उम्र 21 साल निवासी 55 गणनायक नगर मयूर हास्पिटल के पीछे बंगाली चौराहा इंदौर होना बताया।
तीनो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर अभिषेक और गौरव के पास से एक-एक रेमडेसीवीर इंजेक्शन पाई गई, कहा से मिली से वैध लायसेंस के बारे मे पूछने पर कोई वैध दस्तावेज एवं क्रय विक्रय का कोई बिल ना होना पाया गया। तीनों आरोपियों से 02 दोपहिया वाहन व 02 रेमडेसीवीर इंजेक्शन बरामद किए गए। थाना कनाडिया जिला इन्दौर में अपराध क्रमांक 290/21 धारा 420,188,3 भादवि एवं महामारी अधि.1897 में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
रेमडेसीवीर की कालाबाजारी करते तीन आरोपी गिरफ्तार, 2 इंजेक्शन हुए बरामद
Last Updated: May 17, 2021 " 08:23 pm"
Facebook Comments