मुम्बई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB ने शनिवार को क्रूज पर चल रही रेव पार्टी में छापेमारी कर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित करीब 13 लोगों को हिरासत में लिया था। प्रारंभिक पूछताछ और जांच- पड़ताल के बाद रविवार को एनसीबी ने आर्यन खान सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें आर्यन खान के अलावा ऐक्टर अरबाज मर्चेंट और मॉडल मुनमुन धामेचा शामिल हैं। आर्यन को एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 के तहत बन्दी बनाया गया है।
मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड पर लगी एनसीबी।
गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा का मेडिकल कराया गया। तीनों की मजिस्ट्रेट के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि एनसीबी कोर्ट से तीनों की रिमांड मांगेगी ताकि आगे पूछताछ की जा सके।
Facebook Comments